Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 30, 2020

How to create Gmail Account in Hindi ?


How to create Gmail Account in Hindi ?
How to create Gmail Account in Hindi ?



G-mail होता क्या है? (What is G-mail in hindi)

G-mail एक मुफ्त E-mail सेवा है जो के google द्वारा प्रदान की जाती है।जिस के द्वारा आप E-mail भेज और प्रापत कर सकते है. U. K और Germany में G-mial को google mail भी बोला जाता है।


G-mail का इतिहास ? (History of G-mail in hindi)

G-mail शुरू करने का आईडिया "RAJAN SETH" ने अपने Google लिमिटिड  में दी थी और फिर "PAUL BUCHHELT" ने इसको डेवेलोप किया।Google ने अपने कर्मचारियों को अंदरुनी इस्तमाल के लिए  ये सेवा शुरू की थी ,शरुवात में G-mail केवल अपने कुछ सीमित दोस्तों को अकाउंट आपने करने के लिए किया गया था।1 अप्रैल 2004 को Google ने ये जनता के लिए G-mail को घोषित कर दिया।
7 फेब्रुरी 2007  से आम जनता के लिए G-mail सेवा उपलब्ध  कराई गई शुरुआत में G-mail में प्रति व्यक्ति 1GB का स्टोरेज दिया और पहले सालगिरह यानी 1 अप्रैल 2005 को 2GB कर दिया गया 24 अप्रैल 2012 को गूगल ड्राइव के लॉन्च के वक्त 7.5 GB से 10 GB तक मुफ्त स्टोरेज प्रदान किया गया।
13 मई 2013 को google ने G-mail ,Google drive और Google plus के लिए 15 GB स्टोरेज के लिए इजाजत दी अगर आप G-mail, Google drive और Google plus फोटो के लिए अतिरिक्त स्टोरेज चाहते हैं तो आपको हर महीने अतिरिक्त शुल्क अदा करनी होगी।

G-mail का स्टोरेज (HOT MAIL, YAHOO!,AOL)से ज्यादा है आजकल जितने भी E-mail सेवा हैं वह Spam E-mail को फिल्टर करते हैं लेकिन G-mail सबसे ज्यादा प्रभावित है।
मई 2014 में Google play store पर G-mail सबसे पहला ऐप बना और जिसने  1अरब एंड्रॉयड यूजर्स ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया मई 2015 तक गूगल ने तक गूगल ने ड्राइव में 90 करोड़ लोग इस्तमाल कर रहे थे और 7 ℅ तक  USA company Gmail को इस्तेमाल करने लगी थी।

G-mail काफी आसानी से देखा जा सकता है Gmail का यूज़ गूगल पर सारे सेवाएं प्राप्त करने के लिए किया जाता है जैसे:

  • Google Analytics 
  • Webmaster tool 
  • Google alert 
  • Google Plus 
  • Google Drive 
  • Blogger 

G-mail पे नया एकाउंट कैसे बनाये?(How to make G-mail account in hindi )

मैं आज आपको बताऊंगा कि आप कैसे खुद का G-mail एकाउंट बना सकते हैं वह भी अपने मोबाइल से क्योंकि लैपटॉप या कंप्यूटर हर किसी के पास उपलब्ध नहीं होते हैं तो हैं तो पास उपलब्ध नहीं होते हैं तो हैं तो चलिए शुरू करते हैं:

1)आप के फ़ोन में google chrome ब्राउज़र होगा इस पर जाकर आप क्लिक करिए आपके क्लिक करते ही ब्राउज़र खुल जाएगा.
2)खुल ने के बाद आपको ऑप्शन मिलेगा serch का इसमें क्लिक कीजिए और serch करिए G-mail.com
3) सर्च करने के बाद आपको कई पेज मिलेंगे मगर आपको E-mail G-mail पर जा कर क्लिक करना होगा.
4) इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा अगर आपके फोन में पहले से Gmail अकाउंट Login होगा तो यहां दीखेगा अगर नहीं Login है तो एक नया पेज होगा.
5)  आपको use other account पर जाना होगा और एक नया पेज ओपन होगा इसमें क्लिक करिए create account.

How to create Gmail Account in Hindi ?


6) अब आपको अपना First name,Last name आपको कोई अलग Gmail अकाउंट बनाना होगा और अपना पासवर्ड  डाल लीजिएगा आप अपने सभी जानकारी को भर लीजिएगा।

How to create Gmail Account in Hindi ?


7) सारी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक कीजिए यहां पर आपको सबसे नीचे आने के बाद I agree कर देना है।
8) अब हमारे सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आप continue To gmail  करिएगा ,अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस नंबर को डालकर verify कर  दीजिए।
9) इसके बाद हमें yes, I' M in पर क्लिक करना होगा।
10)इसके बाद हमें Privacy and Terms में सबसे आखिर में जाकर I agree बटन पर क्लिक करना होगा।


E-mail कैसे भेजे?(How to send E-mail in hindi)

 E-mail भेजने के लिए सबसे पहले आपके पास E-mail adress और G-mail का App होना चाहिए.

1) सबसे पहले आप Gmail का app खोल दीजिए अब आपको एक  '+' का निशान दिखेगा अब आपको इस '+' पर क्लिक कर लेना है।

How to create Gmail Account in Hindi ?


2) क्लिक करने के बाद आपको नया पेज खुल जायेगा  
3)From में आपका खुद का E mail लिखा आपको दिख जाएगा.To में हमें उसका E mail अड्रेसस लिखना है जिसको हमें E-mail भेजना हो।
4) Subject में जो E-mail का टॉपिक हो वह आप लिख सकते हैं।
5) Compose Mail में हम अपना  मैसेज, फ़ाइल , पीडीएफ,फोटो जो कुछ भी भेजना हो यहां उसे लिख या  लगा सकते है।
6)  फिर ऊपर की ओर सेंड ऑप्शन से E-mail को सेंड कर दिया जाता है।

How to create Gmail Account in Hindi ?


कंक्लुजन (Conclusion)

मैं आशा करता हूं की G-mail पर आधारित या ब्लॉक आप लोगों की कुछ सीखने में मदद कर सका होगा यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इसे शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।




4 comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot