Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, June 12, 2020

What is Jio Mart in Hindi ?

What is jio Mart ?


What is jio Mart in hindi ?
जिओ मार्ट क्या है हिंदी में ?

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे blog Hindi tech 4u में आज हम बात करने वाले हैं jio के एक नए ई-कॉमर्स platform के बारे में जोकि आने वाले कुछ ही सालों में Flipkart, Amazon, big basket, zomato, swiggy, etc को टक्कर देने वाला है।
जिस प्रकार से jio sim,jio fiber cable और बहुत सारी प्रोडक्ट टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है वह आज बहुत ही प्रशंसनीय है सचमुच jio ने आज पूरे टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपना दबदबा बना रखा है आज देश के बच्चे बच्चे भी जानते हैं कि jio क्या है उसी प्रकार से  इन्होंने एक और बहुत ही प्रशंसनीय काम किया है और यह कहीं ना कहीं jio कंपनी का सबसे बेस्ट प्रोडक्ट होने वाला है।

जी हां दोस्तों आज एक बार फिर से पहले की तरह स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले जियो jio mart के बारे में क्या है इसके पीछे की कहानी क्या है और कैसे होता है इसमें रजिस्ट्रेशन और कैसे हम इसका फायदा उठा सकते हैं जी हां दोस्तों मैं बता दूं कि जियो मार्ट भी Reliance का ही part है जैसे कि jio sim आया था जिसने टेलीग्राम sector और टेलीकॉम इंडस्ट्री में  क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया और तो और टेलीग्राम सेक्टर  की कायाकल्प ही बदल दिया इसकी बदौलत  कितनी कंपनियों को तो अपने काम करने के style को ही बदलना पड़ा और वैसा ही परिवर्तन लाना चाहते हैं ( online grocery home delivery service) ऑनलाइन ग्रॉसरी होम डिलीवरी सर्विस  के माध्यम से दोस्तों मैं बता देना चाहता हूं कि यह जो ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस की जो कांसेप्ट है यह बहुत ही पुराना concept है 2012 से ही ऑनलाइन ग्रोसरी सर्विस को provide करने के लिए बहुत सारी e-commerce प्लेटफार्म और एप्लीकेशन को बन रहे हैं लेकिन लोगों को यह लगता था कि इंडिया में यह संभव नहीं है क्योंकि यहां लोग ग्रोसरी के सामान खरीदने के लिए अपने पास की दुकान से खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे ना कि ऑनलाइन सामान ऑर्डर करके।

हालांकि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी के लिए इंडिया में चल रहे हैं उनकी मैं बहुत ही ज्यादा सराहना करना चाहता हूं जैसे grofers, big basket. आज हम सब जानते हैं कि ग्रोफर और बिग बास्केट कहां और किस पायदान में है स्पेशली ग्रोफर की बात करें तो मैं इसको बहुत ही सराहना चाहता हूं और ग्रोफर का इस्तेमाल मैं खुद करता हूं अगर बिग बास्केट की बात करना चाहे तो दोनों में तुलना किया जाए तो मुझे ग्रोफर ज्यादा अच्छा लगता है हालांकि दोनों में कहीं ना कहीं कुछ कमी भी है और वह कमी की बात किया जाए तो वह ज्यादातर सारे ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस वाले प्लेटफार्म में पाई जाती है और वह प्रॉब्लम है late delivery of the product to your door steps. यही प्रॉब्लम ज्यादातर सभी ऑनलाइन e-commerce companies की होती हैं कि वे अपना नेटवर्क कितना ज्यादा फैलाएं और कितनी जल्दी से जल्दी डिलीवरी कर सकें और रियल टाइम में  डिलीवरी कैसे करें यह प्रॉब्लम अमेजॉन,फ्लिपकार्ट में भी है आज अगर आप आर्डर प्लेस order place करते हैं तो यह आपको दो-तीन दिन बाद ऑर्डर डिलीवर करते हैं ग्रोफर और बिग बास्केट का कॉन्सेप्ट कहीं न कहीं ठीक ही है लेकिन यह लोग इस कांसेप्ट में काम करते हैं कि किसी भी स्टेट में कोई रेंट में स्टोर ले लेते हैं या फ्रेंचाइजी दे देते हैं और जब कोई आर्डर प्लेस होता है तो उसका पोर्टल वहां पहुंचाते हैं और वहां से डिलीवरी करवाते हैं तो कहीं ना कहीं यह बहुत ही time consuming प्रोसेस होती है यानी की डिलीवरी आपको 1 से 2 घंटे के अंदर पहुंचा देना असंभव समझ में आता है तो यह असंभव की चीज को कैसे संभव करें reliance ने एक ऐसा कांसेप्ट लाया है  जिसको जानकर बहुत ही मजा आने वाला है जिओ मार्ट आपके आसपास की दुकानों को ऑनलाइन जिओ mart के प्लेटफार्म में काम करने का मौका दिया है और अब आने वाले समय में आपके गली-गली में जिओ मार्ट मिलने वाला है ज्यादातर दुकानें सब ऑनलाइन होने वाली है इसका कॉन्सेप्ट कुछ ऐसे हैं जैसे कि मैं आज ऑर्डर प्लेस करता हूं तो मेरे nearby यानी कि मेरे समीप जो जियो का पार्टनर होगा यानी कि जो ऑनलाइन ग्रॉसरी होगी वहां से products को हमारे पास तक पहुंचाया जाएगा और पेमेंट का क्या और कैसे होगा इसको आसपास की दुकानों से कोई मतलब नहीं है यानी की जियो मार्ट खुद-ब-खुद pay on delivery हो चाहे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो यह सारे ट्रांजैक्शन को टैकल  करेगा तो इससे क्या होगा कि  जो मैं आर्डर कर रहा हूं मैं उसे घंटे 2 घंटे maximum 2 days में आसानी से पा सकता हूं।

जिओ का यह बहुत ही क्रांतिकारी कदम है यह कहीं ना कहीं और जो अन्य ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म e-commerce website है उनके भी काम करने के तरीकों को बदलने वाला है jio mart सबसे बड़ी प्रॉब्लम को अपने  टारगेट में रखा और उसको overcome करने के लिए कदम उठाया और वह प्रॉब्लम थी लेट डिलीवरी अगर हम आज कोई सामान चाहते हैं तो हमें उसको 2 से 3 दिन तक वेट करना पड़ता है आने वाले समय में यह सारे ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon,flip kart जितने भी बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल e-commerce companies  है उन सभी को jio mart बहुत ही शानदार टक्कर देने वाला है और इंडिया के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है 


What is jio Mart ?


How to place order in jio mart in hindi ?
कैसे सामान बूक करे जिओ मार्ट में हिंदी में ?

यदि आप कोई सामान मंगवाना चाहते हैं jio mart के एप्लीकेशन में जाइए और वहां सिंपली अपने उस सामान को आर्डर कर दीजिए आप सामान का पेमेंट या तो ऑनलाइन कर सकते हैं और ऑफलाइन भी यानी कि पे ऑन डिलीवरी (pay on delivery) की सुविधा भी है और मैं तो कहना चाहूंगा कि फास्ट टाइम आप किसी भी साइड में पेमेंट करना चाहते हैं तो आप तो पे ऑन डिलीवरी को ज्यादा prefer करें।
जिओ ने यह भी बताया है कि उनकी यह पॉलिसी है कि बिना कंडीशन के वह सामान को रिटर्न कर लेंगे or
No question return policy शुरुआत में वह फ्री डिलीवरी भी होगी  और jio यूजर को heavy discount भी मिलने वाली है।


How to make my shop online in hindi ?
अपनी दुकान को कैसे ऑनलाइन करें  हिंदी में?

यदि आप अपनी किराना स्टोर को ऑनलाइन मे तब्दील करना चाहते हैं तो जिओ मार्ट के साथ पार्टनरशिप  करें अपने किराना स्टोर को ऑफलाइन से ऑनलाइन कन्वर्ट करें इसकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है और इसकी रजिस्ट्रेशन फीस क्या है अपने प्रोडक्ट को जिओ मार्ट में कैसे ऐड add  करें।
जैसा कि हमें पता है कि जिओ मार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च हो चुकी है और jio mart ने सामान खरीदने की प्रोसेस को शुरू कर दिए हैं अर्थात जिओ मार्ट अब सामान खरीदना चालू कर दिए हैं ताकि वह अपने वेबसाइट में सो कर सके कि उनके स्टोर में कितना सामान है जियो मार्ट बड़ी-बड़ी शॉप से किराना स्टोर से वह सामान को खरीद रहे हैं  तो अब आप as a seller कैसे जियो मार्ट से जुड़ सकते हैं:
its official website :JIOMART
हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुई है और जैसे ही शुरू होगी तो मैं आपको बता दूंगा जिओ मार्ट की सर्विस अभी हर जगह उपलब्ध नहीं है कुछ ही सिटी में jio mart की सर्विस उपलब्ध है जैसे कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, आदि कुछ महानगरों में इसकी सर्विस शुरू हो रही और अभी तक 50,000 से ज्यादा किराना स्टोर digitalize ऑनलाइन हो चुके हैं।

1 comment:

Post Top Ad

Your Ad Spot