Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, June 25, 2020

What is Ransomware Virus in hindi

Ransomware virus
(रैनसमवेयर वायरस)

What is Ransomware Virus in hindi


दोस्तों आजकल Ransomware virus अटैक कितना ज्यादा पॉपुलर है यह आप अच्छी तरह जानते होंगे लेकिन आप यह शायद नहीं जानते होंगे की यह वायरस कितना ही ज्यादा खतरनाक है।आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Ransomware virus कितना खतरनाक है और यह किस तरह काम करता है और इससे आप किस तरह बच सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं वायरस के कितने टाइप होते हैं हैकिंग अटैक के कितने सारे टाइप होते है उन्हीं में से आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है  जिसका नाम Ransomware virus अटैक है। यह वायरस बहुत ज्यादा खतरनाक है इसलिए आपको इसके बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है तो आइए हम लोग सबसे पहले जानते हैं Ransomware virus अटैक क्या होता है इसके बाद हम जानेंगे कि यह किस तरह काम करता है और फिर हम यह जानेंगे कि आप इसे किस तरह बच सकते है।


What is Ransomware Virus in hindi
(रैनसमवेयर क्या होता है हिंदी में ?)
Ransomeware basically एक virus सॉफ्टवेयर होता है,यह सॉफ्टवेयर अगर आपके कंप्यूटर में एक बार इंस्टॉल  हो जाए तो hacker के पास आपके कंप्यूटर सिस्टम पर पूरा कंट्रोल होता हैचाहे वह स्मार्टफोन क्यों ना हो और अगर आपके कंप्यूटर में एक बार यह virus सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो गया उसके बाद Hacker आपके कंप्यूटर को पूरी तरह लॉक कर देता है और कंप्यूटर में जो data है उसे पूरी तरह इंक्रिप्टेड कर देता है उसके बाद Hacker के पास आपके कंप्यूटर का पूरा Data होता है

और आप कुछ भी नहीं कर सकते तो ऐसे में आपको hacker ब्लैकमेल करता है जिसमें आपको वह कहता है कि आप इतने पैसे दीजिए तभी हम आपके सिस्टम को अनलॉक करेंगे और आपके सिस्टम में जो Data है उसे हम Delete नहीं करेंगे अगर आप उसे पैसे नहीं देते हैं तो वह आपका Data Delete भी कर सकता है और उसे ऑनलाइन लीक भी कर सकता है या फिर उसका मिस यूज भी कर सकता है।


How Ransomware Virus Works
(रैनसमवेयर वायरस कैसे काम करता है)
Ransomware virus अटैक में हैकर सबसे पहले आपको एक Spam Link भेजता है जरूरी नहीं कि वह यह Link आपको E-mail के द्वारा भेजें यह Link आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के क्लिक करके या किसी Unknown Link पर क्लिक करके आपके कंप्यूटर पर आ सकता है।

Hacker सबसे पहले आपको Spam Link भेजता है उस Spam लिंक में कुछ लिखा रहता है और वहां पर कुछ फाइल दिया होता है तो जैसे आप उस फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं और ओपन कर लेते हैं और यह सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक आपके कंप्यूटर में रन हो जाएगा तो जैसे ही या run हो जाता है वह आपके C Drive में जितने भी viruses हैं Hacker ने जो भी command बनाया रहता है वह ऑटोमेटिक किसी जगह में इंस्टॉल हो जाता है

या सारे के सारे वायरस होते हैं जो कि हैकर ने बनाया होता है इसके बाद आपके कंप्यूटर के रजिस्टर में भी बहुत सारे रजिस्ट्री ऐड हो जाएंगे जो हैकरों को जरूरत होती है जिससे कि वह आपके कंप्यूटर को एक्सेस कर सके जैसे ही यह सब काम कंप्लीट हो जाता है आपका कंप्यूटर ऑटोमेटिक हैकर के कंट्रोल में आ जाता है उसके बाद हैकर आपके कंप्यूटर को एक्सेस कर सकता है उसके बाद हैकर आपके सभी Data को इन्क्रेपेटेड कर के लॉक कर देता है इसके बाद आप अपने कंप्यूटर को किसी भी तरह एक्सेस नहीं कर पाते तो दोस्तों यही होता है Ransomware virus Attack


How To Protect From Ransomware Virus in hindi
(रैनसमवेयर वायरस से कैसे बच सकते है हिंदी में)
1)ransome ware वायरस से बचने का सबसे पहला तरीका यही है कि आप अपने सिस्टम का बैकअप जरूर बनाकर रखे(backup your system data) जरूरी नहीं है कि आप अपने सिस्टम का बैकअप उसी सिस्टम में बनाकर रखें अपने सिस्टम का बैकअप किसी दूसरे सिस्टम में जरूर बनाकर रखें तो incase hacker अगर आपके डाटा को डिलीट कर देता है तो आपके पास वह डाटा दूसरे system में बचा रहेगा।

2)दूसरा यह तरीका है कि आप अपने कंप्यूटर में किसी तरह का अननोन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें(do not install unknown apps) चाहे वह आपके मोबाइल में ही क्यों ना हो या फिर किसी अननोन लिंक पर क्लिक ना करें जिसके बारे में आपको पता ना हो तो यह चीज आप ना करें तो आप Ransomware Virus से बच सकते हैं।

3)तीसरा यह तरीका है अगर आपको किसी तरह का E-mail आए आपको उस E-mail में किसी तरह का फाइल मिले तो आप फाइल को गलती से भी ना डाउनलोड करें अगर आपके कोई फ्रेंड या कोई जान पहचान की कंपनी से फाइल आता है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

4)आप अपने कंप्यूटर में Fire wall जरूर activate कर ले(turn on fire wall) अगर आपने अभी तक एक्टिवेट नहीं किया है ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपने फायरवॉल एक्टिवेट नहीं किया है तो hacker आपके कंप्यूटर पर अटैक कर सकता है जिसके द्वारा उसे आपके fire wall से होकर जाना पड़ेगा या फिर आप Paid Antivirus install कर ले जोकि बहुत अच्छा हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot