Pubg mobile is Chinese app or not?
(Pubg मोबाइल चाइनीस app है या नहीं ?)
Pubg Mobile एक चाइनीस ऐप है या नही इस ब्लाग में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं और यहां पर जहां आजकल बॉयकॉट चाइनीस app की एक मुहिम चल रही है सोशल मीडिया पर तो इसी मुहिम में जहां हमारी भारत सरकार के द्वारा चाइनीस एप की एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें 52 चाइनीस एप्स को हमारे डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए threat बताया गया है।
तो ऐसे में हमें उन एप्स को नेशनल सिक्योरिटी और हमारे स्वयं की सिक्योरिटी के मद्देनजर uninstall कर देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी एप्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि किसी भी मायने में चाइनीज आप से कम नहीं है और जैसा कि चाइना करता है वह बाहरी किसी भी एप्स को अपने देश में इंटर ही नहीं करने देता है जिसकी वजह से कोई भी बाहरी कंपनियां वहां से पैसे नहीं कमा पाते हैं जैसे कि उसने यूट्यूब का एक वर्जन yuku बना रखा है।
इन चाइनीस ऐप को हम जब install हैं तो कहीं ना कहीं हम सब के फोन में PUBG ने भी अपने लिए एक जगह बचा कर के रखी है और जब उस ऐप को uninstall करने की बात आती है तो हम सब एक सोच में डूब जाते हैं कि यह चाइनीस आप है या नही तो आप सभी को बता दूं की जो PUBG गेम यानी कि PLAYER UNKNOWN BATTLE GROUND game जो हम अपने मोबाइल फोन में खेलते हैं वह सबसे पहले कंप्यूटर के लिए डिवेलप किया गया था और अब जब हम इस गेम को अपने फोन पर देखते हैं और जैसे ही इसे शुरू करते हैं इसके ऊपर Tencent लिखा हुआ आता है।
Tencent एक चाइनीस कंपनी है तो क्या यह एक चाइनीस ऐप है नहीं यह एक पूरी तरह चाइनीस ऐप नहीं है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसका सबसे पहला संस्करण जो कि कंप्यूटर गेम्स के लिए था वाह साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल के द्वारा डिवेलप किया गया था। और अब इसी कंपनी का कॉर्पोरेशन Tencent के साथ है जो कि एक पूर्णता चाइनीस कंपनी है तो PUBG mobile ना ही पूरी तरह साउथ कोरियन रह गया है और ना ही यह पूरी तरह चाइनीस ऐप है।पर इसे चाइनीस ऐप की कैटेगरी में रखना ही सही होगा क्योंकि इससे कहीं कहीं चाइनीस कंपनी ही कमाई कर रही है आपको बता दें कि जब इस गेम का बीटा वर्जन चाइना में रिलीज किया गया था तो कुछ दिनों के बाद इस गेम को वहां पर प्रतिबंधित कर दिया।
गया फिर बाद में कंपनी ने इसी गेम में थोड़ी बहुत फेरबदल करके इस गेम को गेम फॉर पीस के नाम से वहां पर रिलीज कर दिया और यह वहां पर चल भी रहा है तो मेरी राय मे PUBG mobile एक चाइनीस ऐप है और हम सब भारतीयों को इस ऐप को भी अनइनस्टॉल कर देना चाहिए जैसे कि हम TikTok, ucbrowser वगैरह को इंस्टॉल कर रहे हैं क्योंकि हमारे देश का पैसा बाहर नहीं जाना चाहिए और जब कोई मामला सिक्योरिटी से जुड़ा हो तब तो हमें कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहिए।
Tencent chinease pubgmobile is chinease
मैं आशा करता हूं कि इस ब्लॉग के माध्यम से आप लोगों को यह जानने में मदद मिली होगी कि PUBG mobile क्यों एक चाइनीज आप है और अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इसे शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
This article is very helpfu for me
ReplyDelete